मुम्बई में The Institute of Chartered Accountants of India तथा International Federation of Accountants द्वारा आयोजित #WCOA2022
का शुभारंभ किया। विश्व के अनेक देशों से कार्यक्रम में आए CAs देश-दुनिया के अर्थ तंत्र के स्तम्भ हैं। आशा है पहली बार भारत में आयोजित यह कार्यक्रम पारदर्शिता-जवाबदेही बढ़ाते हुए वैश्विक स्तर पर अर्थजगत को सशक्त बनाएगा। भारत के प्राचीन शास्त्रों में धर्म, काम और मोक्ष के साथ अर्थ की विशेष रूप से चर्चा की गई है। आधुनिक युग में आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान तथा अपनी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता के कारण CAs पर देश को विशेष भरोसा है।
No comments:
Post a Comment