आदिवासी जननेता,स्वतंत्रता सेनानी व उलगुलान आंदोलन के प्रणेता धरती आबा भगवान #बिरसा_मुंडा जी की जयंती पर सादर नमन। उनका संघर्ष सिर्फ आदिवासी समाज के अधिकारों व स्वाभिमान की रक्षा के लिए ही नहीं वरन मातृभूमि की अस्मिता और स्वतंत्रता के लिए भी था। वे हमेशा हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे।
उनकी पुण्य स्मृति में #जनजातीय_गौरव_दिवस के रूप में मनाए जाने वाले आज के इस गौरवशाली दिन, हम आदिवासी समाज को प्रोत्साहित करते हुए उनकी संस्कृति और परम्पराओं को सहेजने तथा जल-जंगल-जमीन के संरक्षण-संवर्धन के अपने संकल्प को दोहराते हैं।
No comments:
Post a Comment