Sunday, October 23, 2022

Kosma social media ads smart Marketing solutions wishing all a very Blessed dhanteras festival

 On Dhanteras Goddess Lakshmi and Lord Kuber shower us with wealth and prosperity. May We fulfill all our dreams and become successful in  life.May the festival of Dhanteras endow us with  happiness. Kotapride is Wishing you and your Dreams a very Blessed & HappyDhanteras .

धनतेरस के पवित्र पर्व पर  हार्दिक शुभकामनाएं।

माता महालक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि जी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, यश, वैभव  और आरोग्य का संचार करें। 

Happy Dhanteras 2022 #ISMDhanteras2022

Kotapride Skills

Thankful and grateful 

Kotapride Digital Agency 

Magical promotional  ISM OVCM YouTube marketing

Www.digitalmarketingkota.in

9828036274



Websoftcreation with website plus wishes a very happy and prosperous Dhanteras

 Kotapride Wishes a very  HappyDhanteras .

माता महालक्ष्मीजी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, यश, वैभव  का संचार करें। 

Kotapride Digital Agency 

Www.digitalmarketingkota.in

https://magicaldigitalmarketing.blogspot.com/


Kotapride magical marketing wishes a very happy Dhanteras

 On Dhanteras Goddess Lakshmi and Lord Kuber shower us with wealth and prosperity. May We fulfill all our dreams and become successful in  life.May the festival of Dhanteras endow us with  happiness. Kotapride is Wishing you and your Dreams a very Blessed & HappyDhanteras .

सावधान रहिए, सतर्क रहिए….. cybercrime से सुरक्षित रहिए। please follow safety tips by our Government. 

Thankful and grateful 

Kotapride Digital Agency 

Magical promotional  ISM OVCM YouTube marketing


Happy Dhanteras wishes to all with lots of happiness and prosperity

 धनतेरस के पवित्र पर्व पर  हार्दिक शुभकामनाएं।

माता महालक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि जी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, यश, वैभव  और आरोग्य का संचार करें। 

Happy Dhanteras 2022 #ISMDhanteras2022

Kotapride Skills


May this #Dhanteras Goddess Lakshmi and Lord Kuber shower you with wealth and prosperity. May you fulfill all your dreams and become successful in your life. #HappyDhanteras kotapride Digital Marketing wishing all

 चारों तरफ आनंद और उल्लास का वातावरण है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ है, चेहरे में चमक है। आज धनतेरस है। भगवान धन्वंतरि के चरणों में प्रणाम! वह सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, निरोग रहें। सबका मंगल और कल्याण हो।


भारत की परंपरा है कि धनतेरस के दिन हम कुछ ना कुछ बर्तन खरीदते हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए कई वर्षों से अपने परिवार के साथ हम चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदते हैं। यह अद्भुत सनातन परंपरा है। 


हमारे परंपरा, जीवनमूल्य और संस्कृति का पालन करना हम सब का कर्तव्य है।


Remembering #RaniChennamma Ji on her birth anniversary. मातृभूमि के गौरव एवं सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों की विशाल सेना के समक्ष चट्टान बनकर खड़ी हो जाने वाली #रानी_चेन्नम्मा जी की जयंती पर कोटिश: नमन्

 भारत में स्वतंत्रता संग्राम किसी एक स्थान से अचानक आरंभ नही हुआ था बल्कि इसकी चिंगारी देश के कोने-कोने में वर्षों तक सुलगती रही। इस भूमि पर ऐसे अनेक वीर-वीरांगनाओं ने जन्म लिया जिनके शौर्य और साहस ने स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। ऐसी ही एक वीरांगना थीं कित्तूर की रानी #चेन्नमा। अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति रानी #चेन्नमा ने वर्ष 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लगभग तीन दशक पूर्व अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद कर दिया था।


उन दिनों अंग्रेज भारतीय राज्यों को हड़पने के लिए विभिन्न प्रकार के षड्यंत्र रच रहे थे। उनका ऐसा ही एक षड्यंत्र था डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स (व्यपगत का सिद्धांत) अर्थात जिन राजाओं की अपनी कोई संतान नहीं होती था, ईस्ट इंडिया कंपनी उन राज्यों का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कर लेती थी और ऐसी परिस्थिति में कंपनी दत्तक पुत्र को भी मान्यता नहीं देती थी। अपनी इसी हड़प नीति के तहत अंग्रेजों ने रानी चेन्नमा के राज्य कित्तूर को ब्रिटिश साम्राज्य में विलय का आदेश दे दिया था। रानी चेन्नमा ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया तथा अपनी सेना लेकर अंग्रेजों के विरुद्ध युद्धभूमि में खड़ी हो गईं। अपने अद्वितीय साहस व कुशल नेतृत्व के कारण उनकी सेना ने अंग्रेजों को पराजित कर दिया था परंतु अपनी हार से क्षुब्ध अंग्रेजों ने कुछ समय पश्चात पुनः कित्तूर पर आक्रमण किया और किले के ही कुछ लोगों की सहायता से रानी चेन्नमा को बंदी बना लिया।


रानी चेन्नमा विषम परिस्थितियों में भी  मातृभूमि की सेवा में लगी रहीं, स्वाभिमानी रानी चेन्नमा ने मृत्यु पर्यन्त अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नही की। वे आम जनमानस में स्वतंत्रता की अलख जगाने के लिए सदैव याद की जाएँगी। आज उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम।


Saturday, October 22, 2022

Happy Dhanteras to everyone with lots of happiness and prosperity

 Wishing a Very Happy Dhanteras to You & Your Family with prosperity and pride. 

समृद्धि, यश और वैभव के महापर्व #धनतेरस की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएँ। भगवान कुबेर, मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि जी की कृपा से आप धन-धान्य, सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहें तथा राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते रहें, यही ईश्वर से प्रार्थना है।

#Dhanteras wishes kotapride Digital Marketing 


Use Bulk SMS & Voice Call, Digital Marketing Services For Diwali Wishes.

All Digital skills and knowledge of internet on Kotapride Digital marketing blog. Use safe internet by following safety tips .


http://kotapride.blogspot.com/